✅ Siddha Yoga: A Divine Gift for Humanity

नशों से मुक्त होना चाहते हैं?




आज कल दुनिया के ज्यादातर लोग नशा करते हैं,जैसे शराब,पान , गुटका,सिग्रेट . चाय एत्यादि.नशा के सीधा परिणाम होता है मौत...मौत एक व्यकती की...मौत एक परिवार की. कितने लोग चाह के भी नशा नही दूर क़र पाते.लेकिन अब नशा मुक्ति एकदूम आसन है..वो भी एकदूम फ्री मे.

गुरु सियाग योगा द्वारा गुरुदेव सियाग का सिद्धयोग, ये एक बहुत ही सरल ध्यान एवं जप पद्धति है | गुरु सियाग सिद्ध योग का उद्देश्य मानव को विकास की चोटी तक पहुँचाना और उसका दिव्य रूपांतरण करना है | नियमित ध्यान और नाम जपने से सभी प्रकार के शारीरिक और मानसिक बीमारियों से, तनाव से तथा सभी प्रकार के नशों से मुक्ति मिलती है | गुरु सियाग का सिद्ध योग पूर्णतः नि:शुल्क है |
जी एस एस वाई के आम फायदे

  • किसी भी प्रकार कि शारीरिक बीमारी जैसे- एड्स, केंसर, अस्थमा, ब्लड प्रेशर, आर्थराइटिस, शुगर, हेमोफीलिया आदि से मुक्ति सम्भव.
  • किसी भी प्रकार की लत जैसे – ड्रग्स, शराब, अल्कोहल, बीडी, सिगरेट, पान, गुटका – तम्बाकू आदि से बिना परेशानी छुटकारा सम्भव.
  • किसी भी प्रकार के मानसिक चिंता, डिप्रेशन, तनाव या बीमारी से मुक्ति सम्भव.
  • चिंता जैसे- पारिवारिक, नौकरी, शादी, शिक्षा आदि जैसी समस्यायों से छुटकारा.
  • व्यक्तित्व का विकास, आत्मविश्वास एवं याद्दाश्त में अभूतपूर्व वृद्धि
  • विद्यार्थियों की छिपी हुई क्षमतायें सामने आती हैं.
  • सभी प्रकार के नशों जैसे शराब, अफीम, स्मैक, हेरोइन, भाँग, बीडी, सिगरेट, गुटखा, जर्दा आदि से बिना परेशानी के छुटकारा।
    किसी भी खाद्य-पदार्थ पर से मजबूरी जैसी निर्भरता अपने आप हट जायेगी और कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा. जैसा कोई भी मोटापा कोई नहीं चाहता, पर खाने की लत (वास्तव में बॉडी की डिमांड) नहीं छूटती, तो ये धयान व जप अपने आप वज़न घटने में मदद करने लगेगा. खाना-पीना अपने आप कंट्रोल होने लगेगा.
    ऐसी कोई भी लत जिसे आप छोडना चाहते हैं, इस ध्यान व जप से छूट जायेगी.


03 Feb 2016

0 comments:

Post a Comment

:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

Featured Post

कुण्डलिनी शक्ति क्या है, इसकी साधना, इसका उद्देश्य क्या है : कुण्डलिनी-जागरण

कुण्डलिनी शक्ति क्या है, इसकी साधना, इसका उद्देश्य क्या है : कुण्डलिनी-जागरण कुण्डलिनी क्या है? इसकी शक्ति क्या है, इसकी साधना, इसका उद्...

Followers

Highlights

 
Top