✅ Highlights of the day:

Spiritual Experience during meditation yoga sessions 





ओम गंगाई नाथाय नमः आज मैं पुनः गुरुदेव के प्रचार कार्य के दौरान हुए एक चमत्कारिक अनुभव को आपके साथ साझा करना चाहता हूं मैं वह हमारे साथी रायपुर में बैरन बाजार के क्षेत्र में गुरुदेव के प्रचार कार्य के लिए गए थे वहां हमने एक मंदिर के प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित किया वहां अन्य लोगों के साथ एक करीब 50 वर्ष की उम्र की महिला भी आई थी हम सभी को बैठ कर ध्यान करवाने के लिए तैयारी कर रहे थे वह  महिला खड़ी रही हमने उनसे आग्रह किया कि आप  भी बैठ जाएं उन्होंने कहा कि वे जमीन में बैठने में असमर्थ हैं उनके पैरों में कोई तकलीफ है इसलिए वे जमीन पर नहीं बैठ सकती हैं हमने कहा ठीक है आप खड़े होकर देखिए थोड़ी देर बाद जब ध्यान का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ तब अचानक वह महिला कब आ कर सबके साथ बैठ गई हम में से किसी को पता भी नहीं चला फिर ध्यान के दौरान हमने देखा कि उन्हें बहुत गहरा ध्यान लगा कार्यक्रम समाप्त होने पर हमने उनसे उनका अनुभव पूछा उन्होंने बताया कि उन्हें ध्यान के दौरान बहुत अच्छा अनुभव हो रहा था वे वर्षों से अपनी पैर की तकलीफ के कारण जमीन पर बैठने में असमर्थ थी लेकिन आज जब गुरु मंत्र सुना तो पता नहीं कैसे अचानक वह आकर जमीन पर बैठ गई और ध्यान करने लगी उसके बाद  जमीन से उठने में भी उन्हें कोई तकलीफ नहीं हुई वह आश्चर्यचकित थी कि ऐसा कैसे हो गया उसके पश्चात उन्होंने काफी देर तक  सिद्ध योग के बारे में जानकारी प्राप्त की हमने उन्हें कहा कि वे लगातार नाम जप का ध्यान करते रहें गुरुदेव जी की कृपा उन पर सदैव बनी रहेगी उसके बाद एक दो बार और हम उस क्षेत्र में प्रचार के लिए गए थे वहां भी वह महिला आई थी और उन्हें काफी आराम था तो ऐसी है हमारे गुरुदेव जी की कृपा जो उस महिला के लिए हमें वहां भेज देते हैं गुरुदेव जी किसी एक का भी उद्धार करने के लिए तत्पर हो जाते हैं ऐसी है हमारे गुरुदेव जी की लीला जय गुरुदेव जी की



https://gurusiyag.org/online-initiationshaktipat-diksha/

1 comments:

  1. awesome! I really appreciate the amazing work you have been doing. and in fact, this article was so amazing that I couldn't stop myself from sharing it with my blog readers.
    Cours de Yoga online

    ReplyDelete

Featured Post

कुण्डलिनी शक्ति क्या है, इसकी साधना, इसका उद्देश्य क्या है : कुण्डलिनी-जागरण

कुण्डलिनी शक्ति क्या है, इसकी साधना, इसका उद्देश्य क्या है : कुण्डलिनी-जागरण कुण्डलिनी क्या है? इसकी शक्ति क्या है, इसकी साधना, इसका उद्...

Followers

 
Top