जादू की कहानियां - जादू भरी सुई - Jadu bhari Sui - Jadui Kahani in Hindi Kahaniyan
जादू भरी सुई - जादू की कहानियां
एक था जादूगर, उसके घर के पास गलमुच्छन नाम का एक आदमी रहता था । उसके खूब बड़ी-बड़ी मूछें थीं। वह आलू, शकर-कंद वगैरह की खेती करता था। उस साल उसके जेत में खूब आलु हुए थे। लेकिन उसके पास उन्हें बाजार तक पहुँचाने के लिए बोरे नहीं थे । जब तक आलू बिक न जाते, वह बोरे खरोद भी नहीं सकता था । उसके यहाँ कुछ पुराने टाट पड़े थे । उसने सोचा उन्हीं में से वह कुछ बोरे बना लेगा । लेकिन एक ही बोरा बनाते-बनाते वह काफी थक गया ।
उसने सोचा अगर वह पड़ोसी जादूगर की सुई माँग लाए, तो बिना मेहनत के बहुत से बोरे तैयार हो जाएँगे। उसे कुछ करना नहीं पड़ेगा, सिर्फ कह देना पड़ेगा कि सुई एक बोरा तो सी दे। बस सुई खट्खट् बोरा सी देगी ।
यही सोच कर वह जादूगर के यहाँ गया और दरवाजा खटखटाया। जादूगर ने दरवाजा खोला......
0 comments:
Post a Comment