-
Meditation Kaise Kare: 15 Minute Deep Sleep Meditation Benefits - [image: Meditation Kaise Kare: 15 Minute Deep Sleep Meditation Benefits]1 year ago
-
✅ Siddha Yoga: A Divine Gift for Humanity |
Home
healing
Health Benefits Of Practicing Yoga
hindi story
inspirational hindi stories
inspirational story
inspirational story with moral
mental disorders
mental health disease
story in hindi
एक बार की बात है एक गॉव में एक धनी व्यक्ति रहता था......HEALTH IS WEALTH : Inspirational Story : स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी पूंजी है
एक बार
की बात
है एक
गॉव में
एक धनी
व्यक्ति
रहता था|
उसके पास
पैसे की
कोई कमी
नहीं थी
लेकिन वह
बहुत ज़्यादा
आलसी था|
अपने सारे
काम नौकरों
से ही
करता था
और खुद
सारे दिन
सोता रहता
या अययाशी
करता था
वह धीरे
धीरे बिल्कुल
निकम्मा
हो गया
था| उसे
ऐसा लगता
जैसे मैं सबका
स्वामी
हूँ क्यूंकी
मेरे पास
बहुत धन
है मैं
तो कुछ
भी खरीद
सकता हूँ|
यही सोचकर
वह दिन
रात सोता
रहता था|
लेकिन कहा
जाता है
की बुरी
सोच का
बुरा नतीज़ा
होता है|
बस यही
उस व्यक्ति
के साथ
हुआ| कुछ
सालों उसे
ऐसा महसूस
हुआ जैसे
उसका शरीर
पहले से
शिथिल होता जा
रहा है
उसे हाथ
पैर हिलाने
में भी
तकलीफ़
होने लगी
यह देखकर
वह व्यक्ति
बहुत परेशान
हुआ| उसके
पास बहुत
पैसा था
उसने शहर
से बड़े
बड़े डॉक्टर
को बुलाया
और खूब
पैसा खर्च
किया लेकिन
उसका शरीर
ठीक नहीं
हो पाया|
वह बहुत
दुखी रहने
लगा|
एक बार
उस गॉव
से एक
साधु गुजर
रहे थे
उन्होने
उस व्यक्ति
की बीमारी
के बारे
मे सुना|
सो उन्होनें
सेठ के
नौकर से
कहा कि
वह उसकी
बीमारी
का इलाज़
कर सकते
हैं| यह
सुनकर नौकर
सेठ के
पास गया
और साधु
के बारे
में सब
कुछ बताया|
अब सेठ
ने तुरंत
साधु को
अपने यहाँ
बुलवाया
लेकिन साधु
ने कहा
क़ि वह
सेठ के
पास नहीं
आएँगे अगर
सेठ को
ठीक होना
है तो
वह स्वयं
यहाँ चलकर
आए|
सेठ बहुत
परेशान
हो गया
क्यूंकी
वो असहाय
था और
चल फिर
नहीं पता
था| लेकिन
जब साधु
आने को
तैयार नहीं
हुए तो
हिम्मत
करके बड़ी
मुश्किल
से साधु
से मिलने
पहुचें|
पर साधु
वहाँ थे
ही नहीं|
सेठ दुखी
मन से
वापिस आ
गया अब
तो रोजाना
का यही
नियम हो
गया साधु
रोज उसे
बुलाते
लेकिन जब
सेठ आता
तो कोई
मिलता ही
नहीं था|
ऐसे करते
करते 3 महीने
गुजर गये|
अब सेठ
को लगने
लगा जैसे
वह ठीक
होता जा
रहा है
उसके हाथ
पैर धीरे
धीरे कम
करने लगे
हैं| अब
सेठ की
समझ में
सारी बात
आ गयी
की साधु
रोज उससे
क्यूँ नहीं
मिलते थे|
लगातार
3 महीने चलने
से उसका
शरीर काफ़ी
ठीक हो
गया था|
तब साधु
ने सेठ
को बताया
की बेटा
जीवन में
कितना भी
धन कमा
लो लेकिन
स्वस्थ
शरीर से
बड़ा कोई
धन नहीं
होता|
तो मित्रों,
यही बात
हमारे दैनिक
जीवन पर
भी लागू होती
है पैसा
कितना भी
कमा लो
लेकिन स्वस्थ
शरीर से
बढ़कर कोई
पूंजी नहीं
होती
अंग्रेजी दवाइयों के हम इतने गुलाम हो चुके है की हमे घर में उपलब्ध चीजो से इलाज के बारे में जो हमारी दादी नानी बताया करती थी आज हम सब वो भूल कर अपने आप को बहुत बुद्धिमान और आधुनिक मानते हुए भयंकर परिणाम वाली अंग्रेजी दवाइया खाते रहते है और डॉ को भगवान् मानते हुए मौत के धीरे जहर के लिए पूरी दौलत लुटाते रहते है और बड़े आधुनिक और दिमाग वाले पढ़े लिखे बेवकूफ कहलाते है !!
---------------------------------------------------------------------------------
सिद्धयोग के लाभ (पूर्णतः निःशुल्क) :
(1) इसके साधक को सभी प्रकार के रोगों जैसे कैंसर, एच आई वी, गठिया, दमा व डायबिटीज आदि शारीरिक रोगों से मुक्ति मिल जाती है।
(2) सभी प्रकार के नशों जैसे शराब, अफीम, स्मैक, हीरोइन, बीडी, सिगरेट, गुटखा, जर्दा आदि से बिना परेशानी के छुटकारा।
(3) मानसिक रोग जैसे भय,
चिंता, अनिद्रा, आक्रोश, तनाव, फोबिया आदि से मुक्ति।
(4) अध्यात्मिकता के पूर्ण ज्ञान के साथ भूत तथा भविष्य की घटनाओं को ध्यान के समय प्रत्यक्ष देख पाना संभव।
(5)एकाग्रता एंव याददाश्त में वृद्धि।
(6)साधक को उसके कर्मों के उन बंधनों से मुक्त करता है जो निरन्तर चलने वाले जन्म
-मृत्यु के चक्र में उसे बांध कर रखते हैं।
(7) साधक को उसकी सत्यता का भान एंव आत्म साक्षात्कार कराता है।
(8)गृहस्थ जीवन में रहते हुए भोग और मोक्ष के साथ ईश्वर की प्रत्यक्षानुभूति।
सिद्धयोग में आपको दो कार्य करने हैं:-
i) ध्यान-
आपको सुबह सुबह शाम पन्द्रह मिनट तक समर्थ सद्गुरुदेव श्री रामलालजी सियाग के चित्र का ध्यान करना है। ध्यान से पहले गुरुदेव से पन्द्रह मिनट ध्यान में आने की प्रार्थना करें और उसके बाद आँखें बंद करके जहां हम माथे पर तिलक लगाते हैं यानि दोनों आखों के बीच में यह समझें कि गुरुदेव की फोटो विराजमान है व उस फोटो पर ध्यान केंद्रित करें व संजीवनी मंत्र का मानसिक जप करें। 15 मिनट बाद आप सामान्य स्थिति में आ जाएँगे।
ii) मन्त्र जप-
संजीवनी मन्त्र का दिन भर जब याद आ जाए तभी बिना जीभ होंठ हिलाए अधिक से अधिक मानसिक जप करते रहें।
संजीवनी मंत्र दीक्षा प्राप्त करने के लिए नीचे लिखे मोबाइल नंबर पर डायल करे।
(8010882288).
Guru Siyag Siddha Yoga The Way,
Meaning, Means, and Method of meditation.
more about #GuruSiyag or
#SiddhaYoga in various(National & International) newspapers--->http://spirtualworld.blogspot.com/search/label/news-paper
Related Posts
एक बादशाह अपने... Inspirational Story in Hindi with moral pdf
11 Oct 20160एक बादशाह अपने... Inspirational Story in Hindi with moral pdf 👍🏼एक बादशाह अपने कुत्ते के ...Read more »
जीवन एक उत्साह : Inspirational Story in Hindi with moral
11 Oct 20162जीवन एक उत्साह : Inspirational Story in Hindi with moral एक राजा के पास कई हाथी थे,&nbs...Read more »
एक बार किसी गाँव के जागीरदार ने .... Inspirational short Story with moral
10 Aug 20160एक बार किसी गाँव के जागीरदार ने .... Inspirational short Stories with moral एक बार किसी गा...Read more »
Inspirational Story in Hindi: 3 Feet se sone ke paas, 2. Pathar kankar aur taare 3. Hathi ki...
13 Jul 20230Inspirational Story in Hindi: 3 Feet se sone ke paas, 2. pathar kankar aur taare 3. hathi kiInspirat...Read more »
World's Best Meditation method: Full_HD_Photo of Guru Siyag : Yoga | Websites | Spiritual | Healing | Blogs | Guru Siyag | Siddha Yoga | World's | Best | Online | Techniques: Top Alert
26 May 20194World's Best Meditation method: Full_HD_Photo of Guru Siyag : Yoga | Websites | Spiritual | Healin...Read more »
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Featured Post
कुण्डलिनी शक्ति क्या है, इसकी साधना, इसका उद्देश्य क्या है : कुण्डलिनी-जागरण
कुण्डलिनी शक्ति क्या है, इसकी साधना, इसका उद्देश्य क्या है : कुण्डलिनी-जागरण कुण्डलिनी क्या है? इसकी शक्ति क्या है, इसकी साधना, इसका उद्...
Followers
✅ Highlights of the day: |
0 comments:
Post a Comment
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.