✅ Highlights of the day:





"कर्ज़ मुक्त हिन्दुस्तान !"

समर्थ सद्गुरुदेव श्री रामलालजी सियाग के अनुसार यदि भारत सरकार व समस्त प्रबुद्ध जन यदि सहयोग करे तो "गुरु सियाग सिद्धयोग" के द्वारा समूचा भारतवर्ष ऋणमुक्त हो सकता है। एक रुपए के बदले कई डॉलर मिलने लग जाए तो कोई आश्चर्य नहीं! 

गुरु सियाग सिद्धयोग ध्यान, शक्तिपात दीक्षा व कुण्डलिनी जागरण के फलस्वरूप साधक में होने वाली स्वतः यौगिक क्रियाओं (ऑटोमैटिक योग) व दिव्य अनुभूतियों से निम्नलिखित परिवर्तन आते हैं:-

1. एड्स, कैंसर, मधुमेह, हिमोफिलिया, थैलीसीमिया, उच्च/निम्न रक्तचाप सहित समस्त साध्य व असाध्य शारीरिक रोगों से मुक्ति।

2. तनाव, डिप्रेशन, उन्माद, पागलपन, आदि समस्त मानसिक रोगों से मुक्ति।

3. समस्त दैवीय रोगों से मुक्ति।

4. शराब, सिगरेट, तम्बाकू, गुटखा, अफीम, गांजा, चरस, हेरोइन, ड्रग्स आदि समस्त नशों से बिना परेशानी के मुक्ति।
नशे आपको छोड़ने की आवश्यकता नहीं, नशे आपको छोड़ जाएंगे।

5. समस्त सांसारिक समस्याओं से मुक्ति।

6. सिद्धयोग ध्यान के समय आवश्यकता अनुसार आटोमेटिक योग ( बिना प्रयास के सहज रूप से स्वतः योगासन, प्राणायम, बन्ध, मुद्राएँ) प्रत्यक्ष घटित होना!

7. ध्यान के समय दिव्य अनुभूतियाँ होना जैसे-

i. ध्यान के दौरान अनिश्चित समय का भूत, वर्तमान व भविष्य दिखना।
ii. दिव्य गन्ध, नाद, स्वाद, दर्शन, स्पर्श अनुभूत होना।
iii. सूक्ष्म शरीर में देवलोक, पितृलोक, नागलोक, गन्धर्वलोक, सिद्धलोक, स्वर्ग, नर्क, अंतरिक्ष, कई ग्रह, उपग्रह, मंदाकिनियाँ, ब्रह्माण्ड आदि का भ्रमण।
iv. ग्रहस्थ जीवन में रहते हुए भोग व मोक्ष दोनों की सहज में प्राप्ति।
v. मोक्ष से भी आगे बढ़कर दिव्य रूपांतरण के द्वारा अतिमानसिक मानव में परिवर्तन।

8. विद्यार्थियों की एकाग्र चित्तता, स्मरण शक्ति, विश्लेषणात्मक योग्यता, प्रतिभा, बौद्धिकता में अभूतपूर्व वृद्धि।

उक्त परिवर्तनों की चर्चा कल्पना नहीं है। ये परिवर्तन इस कलियुगी व विज्ञान वाले समय में समर्थ सद्गुरुदेव श्री रामलालजी सियाग के सिद्धयोग से सम्पूर्ण मानवता में मूर्त रूप ले रहे हैं।

आपको उपर्युक्त बिंदुओं पर विश्वास करने की आवश्यकता नहीं है। आप  पूर्ण वैज्ञानिक दृष्टिकोण से विज्ञान के समान प्रयोग करके इस पर शोध कीजिए एवं सत्यता की परख कीजिए। 

गुरु सियाग सिद्धयोग से ये परिवर्तन यदि भारतीय युवाओं में सहज रूप से आने लग जाए तो भारत की अर्थव्यवस्था श्रेष्ठतम होकर भारत ऋणमुक्त हो सकता है। इस सम्बन्ध में निम्न कथन हैं-

1। एड्स, कैंसर, आदि कई रोगों के उपचार हेतु भारत सरकार विदेश से अरबों डॉलर की दवाइयाँ मंगवाती है। पश्चिम परेशान है कि सिद्धयोग से ये रोग ठीक होने लग गए तो इन अरबों डॉलर की दवाइयों के अम्बार का क्या होगा।

2। देश का युवा रोग व नशा मुक्त होने लगेगा। शारीरिक, मानसिक व दैवीय रूप से सुदृढ़ होने लगेगा तो कृषि व औद्योगिक उत्पादन बढ़ेगा।

3। योगः कर्मसु कौशलम्। योग से कर्मों में कुशलता आती है। अतः भारत का नव उत्थान होगा।

4। भारतीय युवा दिव्य अतिमानसिक शक्तियों से सुसज्जित हो जाएगा। भारत का स्वर्ण युग आ जाएगा।

5। भारत की आर्थिक, राजनितिक व आध्यात्मिक स्थिति शिखर पर होगी व भारत पुनः विश्वगुरु होगा।

6। भारत कर्ज़ मुक्त तो क्या आर्थिक, राजनितिक व आध्यात्मिक सिरमौर होगा।

(Guru Siyag Siddha Yoga is always free of charge
इसके लिए आपसे किसी प्रकार की कभी भी कोई एंट्री फी,किसी भी प्रकार की टिकेट,किसी भी प्रकार की कोई पैकेज फी,कोई चार्ज कोई पैसा नही लिया जाता)
.
For more info:




0 comments:

Post a Comment

Search and Find Topics & Guides

🔍 Search and Find Topics & Guides

📱 Jio Phone 3 – 5G Connectivity Unleashed

📺 Streaming and Devices

Apple TV Streaming

🔧 Troubleshooting Guides

🎮 Games & Entertainment

🧘 Health & Wellness

📊 Financial Tools & Market Analysis

Featured Post

कुण्डलिनी शक्ति क्या है, इसकी साधना, इसका उद्देश्य क्या है : कुण्डलिनी-जागरण

कुण्डलिनी शक्ति क्या है, इसकी साधना, इसका उद्देश्य क्या है : कुण्डलिनी-जागरण कुण्डलिनी क्या है? इसकी शक्ति क्या है, इसकी साधना, इसका उद्...

Followers

 
Top