✅ Siddha Yoga: A Divine Gift for Humanity

 फुल बॉडी चेकअप सीटी स्कैन या MRI?

भारत अरबों रुपए बचा रहा है आप भी बचा सकते हैं, दुनिया भर में लाखों लोग अरबों रुपए ऐसे बचा रहे हैं समय और धन की बचत ऐसे की जा सकती है:



आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों में सीटी स्कैन या MRI को बेस्ट माना जाता है जिनकी average cost लगभग 4000 से 25000 तक है वो भी अंग विशेष की पेट का अलग, सिर का अलग या किसी अंग विशेष का अलग फुल बॉडी स्कैन बहुत ज्यादा महंगा पड़ेगा और रिपोर्ट मिलने में भी समय लगता है कई बार तो पूरा दिन भी निकल जाता है सुबह से जाओ फिर नंबर लगेगा, नंबर आएगा, मशीन में जाना प्रोसेस होना रिपोर्ट बनना फिर उस रिपोर्ट को ले जा कर डॉक्टर साहब के पास ले जाना उसके बाद कही जा कर प्रॉपर इलाज शुरू होता है ये है प्रोसेस और सही और प्रॉपर इलाज के लिए कम से कम १ दिन का समय और बहुत सारा धन चाहिए ही चाहिए फिर डॉक्टर साहब जो दवा लिखेंगे फिर उसके लिए अलग से लाइन अलग से समय और फिर से अलग से धन



लेकिन भारतीय योग दर्शन में वर्णित सिद्धयोग जो कि नाथ मत की देन है जिसका उद्देश्य रोग सही करना नहीं है, जिसका उद्देश्य है मोक्ष और मोक्ष से भी बढ़कर मनुष्य का पूर्ण रूपांतरण (सत+चित+आनंद में रूपांतरण), लेकिन उस स्थिति तक विकसित होने में पूर्ण रोग मुक्त होना, तनाव मुक्त होना और सभी प्रकार के रोगों और नशों से मुक्त होना आवश्यक है इसलिए रोग ठीक होना, नशे ठीक होना, तनाव मुक्त होना सिद्धयोग में बहुत सामान्य सी बात है कोई बहुत बड़ी बात नहीं है कोई चमत्कार नहीं है



सिद्धयोग में योग शुरू होने से पहले पूरी बॉडी की स्कैनिंग होती है वो भी जगत जननी जिसने ब्रह्मांड रचे हैं मानव शरीर रचा है वही शक्ति स्कैनिंग करेगी और योग करवाएगी (कोई बाहरी शक्ति नहीं जो आपके अंदर की शक्ति है जो आपको सांस दे रही है जीवन दे रही है वही शक्ति) जहां और जिस अंग में दिक्कत होगी वहां का योग अपने आप शुरू हो जाएगा और उतना ही होगा जितनी जरूरत होगी जैसे पेट में दिक्कत होगी तो पेट की exercise, पैर में दिक्कत होगी तो पैर की exercise, सिर में दिक्कत होगी तो सिर की exercise आदि वो भी बिना किसी खर्च के बिल्कुल फ्री स्कैनिंग और जीवन सफल आपको कोई बाहरी दिखावा नहीं करना, कोई आडंबर नहीं करना, किसी को 1 रुपया देना नहीं किसी से 1 रुपया लेना नहीं, आध्यात्मिकता धन से नहीं खरीदी जा सकती यही कारण है कि बड़े बड़े डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक, नेता, अभिनेता, साधु संत, आस्तिक नास्तिक, गरीब-अमीर, आम जन-खास जन हर कोई सिद्धयोग में मिल जाएगा जो थोड़ा बहुत भी अपने भले के लिए सोचता है, अपने परिवार के भले के लिए सोचता है वो सिद्धयोग का अभ्यास नियमित रूप से कर रहे हैं क्योंकि फायदा हो रहा है भला हो रहा है इंटरनेट भरा पड़ा है आप खुद सर्च कर के देखें: गुरु सियाग सिद्धयोग के लाभ



कोई दिक्कत नहीं होगी तो आपकी आध्यात्मिक यात्रा शुरू हो जाएगी नाद सुनाई देना, पिछले जन्म दिखना, दैवीय अनुभूतियां होना, किसी देवी देवता या इष्ट के दर्शन होना, रोशनी दिखना, समाधि लगना, गहन ध्यान और आंतरिक शांति होना आदि ये सब पलक झपकते भी हो सकता है और समय भी लग सकता है इसमें ज्यादा खुश होने वाली या अधीर होने वाली कोई बात नहीं है ये सब नॉर्मल है सिद्धयोग में बहुत बड़ी बात नहीं है



दुनिया भर में लाखों लोग सुबह शाम केवल 15 मिनट के ध्यान से इस विधि से अरबों रुपए बचा रहे हैं और अपना जीवन सार्थकता की ओर ले जा रहे हैं, इतने विराट सिद्धयोग को लिखना पढ़ना आसान नहीं है नाथ मत बहुत विराट है सिद्धयोग नाथ मत की देन है

अधिक जानकारी के लिए सर्च करें : गुरु सियाग सिद्धयोग
#gurusiyag #yoga #meditation #mindfulness #liberation #satchitananda #bodytransformation #bodypositive







Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

0 comments:

Post a Comment

Featured Post

कुण्डलिनी शक्ति क्या है, इसकी साधना, इसका उद्देश्य क्या है : कुण्डलिनी-जागरण

कुण्डलिनी शक्ति क्या है, इसकी साधना, इसका उद्देश्य क्या है : कुण्डलिनी-जागरण कुण्डलिनी क्या है? इसकी शक्ति क्या है, इसकी साधना, इसका उद्...

Followers

Highlights

 
Top