29/10/2021 【LIVE】 Session : गुरुदेव की दिव्य लेखनी- E-चौपाल Part-16
Guru Siyag Siddha Yoga
गुरुदेव की दिव्य लेखनी- E-चौपाल Part-16 by
1. Geeta Pant Ji Kumayun, Uttrakhand
2. Nivedita Sharma Ji, Indore
3. Meenakshi Arora Ji, Mauritius
समर्थ सदगुरुदेव रामलाल जी सियाग एवं बाबा गंगाईनाथ जी महाराज की जय हो सदा जय हो!!
🙏🏻🌸🙏🏻जय गुरुदेव🙏🏻🌸🙏🏻
गुरु सियाग सिद्धयोग की चौपाल में सभी गुरू भाई बहनों का स्वागत है।
गुरुदेव की दिव्य लेखनी से रूबरू होने का एक छोटा सा प्रयास।
सभी शामिल होकर इस चौपाल को गुरुमय बनाएं।
यही इच्छा,यही कामना,यही गुरुकृपा ।
🙏🏻🌹🌼🌹🌼🙏🏻
आप सभी का हार्दिक स्वागत है गुरु सियाग सिद्ध योग के चौपाल में शामिल होने के लिए जिसमें हम सभी गुरुदेव द्वारा लिखे संदेश को जन जन तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम बनाया है गुरुदेव ने, आप भी इसका अंग बने सामूहिक रूप से मानवीय मूल्यों और सनातन धर्म संस्कृति को पुनः गौरव शाली अवस्था में लाने के लिए गुरुदेव ने किस तरह से सृष्टि और दृष्टि कोण में व्याप्त रुग्णता को निर्मलता में चित्रित करने के लिए तैयार सिद्ध योग जैसी विधा को लेकर वैश्विक स्तर पर अग्रसर हो जानते है
समर्थ सद्गुरुदेव श्री रामलाल जी सियाग के सिद्धयोग दर्शन के प्रचार प्रसार के उपलक्ष्य में आज शाम 8:30 बजे LIVE रखा गया है।
Everyone is Welcome in the Premiere of "Our Beloved Gurudev" by Twitter Warriors. It will be Live on YouTube dated 29/10/2021 at 8.30 PM India time.
All the Soul Sisters & Brothers are welcome.
Session can be watched Live by Clicking the link below.
1. Geeta Pant Ji Kumayun, Uttrakhand
2. Nivedita Sharma Ji, Indore
3. Meenakshi Arora Ji, Mauritius
आप सभी का स्वागत है , इस सीधे प्रसारण में "हमारे प्यारे गुरुदेव" by Twitter Warriors जो कि दिनांक 29 October 2021 को शाम 8:30 पर शुरू होगा । जिसका लिंक नीचे दिया गया है इसका सीधा प्रसारण इस लिंक पर क्लिक करके देखा जा सकता है! आप सभी दिव्यात्माओं का हार्दिक स्वागत है!!
जय श्री गुरुदेव
जय श्री दादा गुरुदेव
🙏🙏🙏💐
----------------------------
--------------------------------
जय गुरुदेव
सभी गुरु भाई व बहिनो को यह सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि गुरुदेव की कृपा से गुरुदेव के दर्शन का प्रचार प्रसार ट्विटर के माध्यम से सफलतापूर्वक सुचारू रूप से हो रहा है। हम आपसे आशा करते हैं कि आप भी इस महायज्ञ में अपना अमूल्य योगदान दें। अगर सहमत हैं तो कृप्या नीचे दिए गए लिंक को join कर ग्रुप में जुड़ जाएं।
👇
0 comments:
Post a Comment