✅ Siddha Yoga: A Divine Gift for Humanity




धर्मेंद्र सर, जय श्री गुरुदेव! गुरुदेव जी करोना महामारी से कैसे रक्षा करते हैं उसकी एक अनुभूति आपसे शेयर कर रहा हूँ। थोड़े दिन पहले जब फोन पर अचानक आप से बात हुई तो काफी दिनों से मन अशांत था इसीलिए खुलकर आपसे बात नहीं हो सकी। कारण यह था कि मेरी बेटी, उसके पति, दो छोटे बच्चे, सास और ससुर अंबाला सिटी में रहते हैं। दस दिन पहले दामाद जी का करोना टेस्ट पॉजिटिव आ गया। चिंता होना स्वाभाविक था। चिंता यह भी थी कि परिवार में दो छोटे बच्चे और दो बजुर्ग हैं जिनको ज़्यादा खतरा होता है। जब मुझे पता लगा तो उसी टाइम मैंने बेटी को गुरुदेव जी की तीन वीडियो भेज दी जिसमें संजीवनी मन्त्र भी है। साथ ही फोन पर कहा कि इस का हर टाइम मानसिक जप करना है और दो टाइम ध्यान भी करना है। इससे पावरफुल मन्त्र दुनिया में और कोई नहीं। चिंता बिल्कुल नहीं करनी, गुरुदेव सब ठीक कर देंगे। यही बात घर में पत्नि को भी कह दी। हम दोनों ने भी दो टाइम ध्यान और मन्त्र जाप बढ़ा दिया। गुरुदेव जी से उस परिवार की सलामती की अरदास भी की। गुरुदेव जी की कृपा से बाकी सदस्यों की पहली ही रिपोर्ट नेगेटिव आ गई तो मन को कुछ चैन मिला। इसे संजोग कहूँ या और कुछ, जब फोन पर आपने हालचाल पूछा तो मेरे मुँह से अचानक निकला कि फर्स्ट क्लास है। उससे लगभग दो घंटे बाद दामाद जी का फोन आ गया कि मेरी भी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है और हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है। फिर तो सचमुच ही फर्स्ट क्लास हो गया। गुरुदेव जी का कैसे शुक्रिया करूं मेरे पास शब्द नहीं हैं। सर जी ये अनुभूति है तो छोटी सी पर हमारे लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। जय गुरुदेव।
- जगदीश शर्मा हरियाणा।

Self Realization has always been the ultimate goal of all religions and spiritual traditions of the world. But, It has now become a mass phenomenon achieved effortlessly through Siddha Yoga, which is Guru Siyag’s invaluable gift to humanity. 

Mantra Diksha(Online Initiation) is completely free of charge. To receive Diksha the seeker does not have to go through any process of registration.


Yoga | Meditation | Mindfulness

For more info:

0 comments:

Post a Comment

Featured Post

कुण्डलिनी शक्ति क्या है, इसकी साधना, इसका उद्देश्य क्या है : कुण्डलिनी-जागरण

कुण्डलिनी शक्ति क्या है, इसकी साधना, इसका उद्देश्य क्या है : कुण्डलिनी-जागरण कुण्डलिनी क्या है? इसकी शक्ति क्या है, इसकी साधना, इसका उद्...

Followers

Highlights

 
Top