✅ Siddha Yoga: A Divine Gift for Humanity





Guru Siyag TV Programme:Lets You Watch Guru Siyag Siddha Yoga 
Sadhna TV Broadcast(Worldwide) On Mobile,Laptop,PC etc
---------------
Every Thursday at 8.30 A.M. on Sadhna TV Channel

मानवता के लिए ईश्वर का वरदान:

गुरु सियाग सिद्धयोग कार्यक्रम कहीं भी कभी भी,अत्यन्त प्रभावी,सुलभ,सहज,सरल,आडम्बर रहित,कोई शुल्क नहीं,कोई product selling नहीं, कोई डोनेशन नहीं,घर बैठे इस दिव्य ज्ञान का लाभ उठाएं

सभी प्रकार के शारीरिक,मानसिक,आध्यात्मिक रोगों,नशों से मुक्ति हेतु,आध्यात्मिक उत्थान और कुण्डलिनी जागरण द्वारा घर बैठे अपनी समस्याओं का निवारण खुद करें, दूसरों पर आँख बंद कर के विश्वास करने से बेहतर है कि आप खुद practical कर के देखें, किसी और की बात या बहकावे में क्यों आते हो? खुद करके देखेंगे तभी सच्चाई का पता लगेगा, दूसरों की बातों को आँख बंद करके मानने से नहीं

आपको केवल 2 ही काम करने हैं, ईश्वर का नाम जप और ध्यान बस और कुछ नहीं करना, जिसमें नाम जप पर फोकस ज्यादा करना है, जितना ज्यादा नाम जप हो जाएगा उतना अच्छा ध्यान लगेगा, उतनी जल्दी समस्याएं,रोग,आदि दूर होंगे

अगर किसी को ईश्वर का नाम जप करने में समस्या है तो कृपया आगे पोस्ट पढ़ कर अपना कीमती समय नष्ट न करें, केवल ये प्रोग्राम देखने से या गुरुदेव से दीक्षा लेने से कोई परिवर्तन नहीं आयेगा, जब तक नाम जप और ध्यान नहीं करेंगे तो कुछ भी नहीं होगा

नहीं तो अजपा जाप, खेचरी मुद्रा,ध्यान और समाधि की अवस्था में unlimited past और future दिखना,अनहद नाद का सुनाई देना,दिव्य और नित नई अनुभूतियाँ होना,ध्यान की अवस्था में अद्भुत ज्ञान,जानकारी,दर्शन,दिव्य गन्ध, स्वाद,etc का अनुभव,आत्म साक्षात्कार,Divine Transformation of Human Being,self visualisation,self realisation होना 

सातों कोशों का चेतन होना,आठों प्रकार की सिद्धियां प्राप्त होना,सभी चक्रों का भेदन और शोधन दोनों एक साथ,भोग और मोक्ष दोनों एक साथ चलते हैं, अन्य आराधनाओं में भोग है तो मोक्ष नहीं, मोक्ष है तो भोग नहीं

विद्यार्थियों की एकाग्रता में अभूतपूर्व वृद्धि, सभी प्रकार के नशों से बिना परेशानी छुटकारा, सभी प्रकार के रोगों से बिना परेशानी छुटकारा etc etc

ये सब बहुत ही सहज में हो जाता है

जिसे हम देवी के रूप में पूजते हैं(राधा, सीता,दुर्गा,पार्वती, आदि नामों से), जिनके लिए हम वर्ष में 2 बार नवरात्रि का त्यौहार मनाते हैं,जिसे जगत जननी कहते हैं,जिसे प्रकृति कहते हैं, जिसे योगियों ने कुण्डलिनी शक्ति का नाम दिया है, वही शक्ति सारी यौगिक क्रियाएं स्वयं करवाती है अपनी देख रेख में, पूरे शरीर को tone up, stimulate, कर के, जिस आसन, बंध, प्रणायाम की आपके शरीर को जितनी जरूरत है उतना ही योग/प्रणायाम होगा,
आपको कुछ भी जबरदस्ती या किसी की copy कर के नहीं करना, कहीं जाना नहीं है, अपनी दिनचर्या,खानपान में कोई बदलाव नहीं करना, स्वागत है आपका एक अद्भुत दुनिया में, नाथों का प्रसाद आपके द्वार,आप इस प्रसाद को अपना पाते हैं या नहीं ये आपके भाग्य,प्रारब्ध, और संस्कारों पर निर्भर करता है,आप इस प्रसाद को लें या न लें ये आपकी मर्जी है.

अधिक जानकारी के लिए देखिये हर गुरुवार प्रातः 8:30 बजे साधना TV चैनल पर(Every Thursday at 8.30 A.M. on Sadhna TV Channel)

DD Direct+ channel no.25
Dish TV channel no.1664
Airtel Digital TV channel no.677
Tata Sky channel no.1063

Watch Online:http://www.sadhna.com/live.html on mobile,PC,Laptop etc

Download App to watch on mobile:https://play.google.com/store/apps/details?id=com.sadhnatv

Watch Guru Siyag Programme online Anytime,Anywhere:
https://www.facebook.com/pg/TopYogaAlert/videos



0 comments:

Post a Comment

Featured Post

कुण्डलिनी शक्ति क्या है, इसकी साधना, इसका उद्देश्य क्या है : कुण्डलिनी-जागरण

कुण्डलिनी शक्ति क्या है, इसकी साधना, इसका उद्देश्य क्या है : कुण्डलिनी-जागरण कुण्डलिनी क्या है? इसकी शक्ति क्या है, इसकी साधना, इसका उद्...

Followers

Highlights

 
Top