✅ Highlights of the day:



"कुछ साल पहले आपने BBC से एक संस्मरण सुना होगा कि 'एड्स से अंतिम लड़ाई भारत की भूमि से होगी, भारत उसको पछाड़ देगा',
.
जहाँ दुनिया आज अरबों-खरबों सिर्फ एड्स की awareness के लिए खर्च कर रही है, भारत उसे पछाड़ चुका है।
(दुनिया में एकमात्र भारत ही ऐसा देश है)"-Guru Siyag
.
.
सुनने में बड़ा आश्चर्य हो रहा होगा, तो आप तब तक verify कीजिये जब तक आपको भरोसा न हो जाए,
E-mail Address/फोन नं. नीचे दिए गए हैं, मरीज़ो की रिपोर्ट्स उपलब्ध हैं(विभिन्न बीमारियो से ठीक हुए लोगो की),स्पिरिचुअल साइंस नामक पत्रिका में लोगो की अनुभूतिया छपती है जिनमे फोटो व् पता होना जरुरी होता है
.
.
और सबसे बड़ी बात इसके लिए आपसे किसी प्रकार की कभी भी कोई एंट्री फी,किसी भी प्रकार की टिकेट,किसी भी प्रकार की कोई पैकेज फी,कोई चार्ज कोई पैसा नही लिया जाता
.
.
और वो लोग आज भी जिन्दा बैठे हैं, सामान्य जीवन जी रहे हैं जिन्हें कभी एड्स था,(या कैंसर था या यूँ समझ लीजिये कि मौत के द्वार से लौटे हुए लोग हैं)
.
ये कोई चमत्कार नहीं है, उन्होंने अपने आपको इस काबिल बनाया कि बीमारियो को जाना ही पड़ा,
.
उन्होंने खुद को इतना विकसित कर लिया कि survive कर सकें
.
योग्यतम की उत्तरजीविता('जो योग्य है वो उत्तम है') के सिद्धांत को प्रूफ कर दिया या सिद्ध कर दिया
.
.
.
बीमारिया ठीक होना(हर तरह की यहाँ तक कि एड्स,कैंसर,आनुवांशिक रोग भी),नशों से मुक्त होना,
हर तरह की समस्या से मुक्ति होना, etc etc
जैसी बातें सिद्धयोग में normal हैं
.
क्योंकि इन सब समस्याओं के समाधान के बाद ही आगे की यात्रा शुरू होती है,रोगों को ठीक करना या समस्याओं का निदान होना सिद्धयोग का उद्देश्य नही है, ये तो उस उद्धेश्य में आनेवाली बाधाएं हैं,जो क़ि दूर होना जरुरी हैं, क्योंकि जब तक बाधाएं दूर नही होंगी तब तक आप वही पर अटके रहेंगे आगे की यात्रा शुरू नही होगी, इसलिए ऐसा होता है।
.
.
जैसे जैसे आप आगे बढ़ते जायेंगे आपको सहज में ही
अनुभूतिया होना,विभिन्न रंग या प्रकाश दिखना,
खेचरी मुद्रा लगना (जीभ का तालु से चिपक कर साधक को अमृत का स्वाद चखने जैसी मुद्रा),नाद सुनाई देना,गहरा ध्यान व् समाधी लगना जैसे पड़ाव मिलेंगे,
.
.
विकासवाद भी यही कहता है कि अगर हम किसी चीज़ का अभ्यास करना बंद करदें तो वो चीज़ धीरे धीरे क्षय होना शुरू हो जाती है,
.
हम लोगों ने third eye (तीसरा नेत्र) के बारे में सिर्फ सुना ही है, इस सिद्धयोग के अभ्यास में ध्यान तीसरे नेत्र पर ही किया जाता है,तो आपको तीसरे नेत्र के बारे में और उसके अभ्यास से उसका(third eye) बजूद बचाने में भी सहायता मिलेगी(विकासवाद के सिद्धांत के अनुसार)
.
उसके लिए आपको कही जाने की या अपना समय और धन खर्च करने की जरुरत नही है, जरूरत है तो सिर्फ और सिर्फ अभ्यास करने की,
.
.

अगर ये बात आप उन लोगों तक(एड्स,कैंसर,या किसी अन्य आपदा से पीड़ित व्यक्ति तक,या उन तक जो खुद को जानना चाहते हैं, या उन तक जो वर्षो से साधना में लगे हैं लेकिन उन्हें कोई लाभ न मिल पा रहा हो)पहुंचाने में सफल हो गए और उनलोगों ने इस सिद्धयोग का अभ्यास कुछ दिन भी कर लिया तो ये समस्याएं जड़ से ख़त्म हो सकती है-क्योकि यह एक result oriented Yoga है जो बहुत जल्दी परिणाम देता है

तो अधिक से अधिक शेयर करें इतना ही निवेदन है(खुदके लिए या हमारे लिए नहीं मानवता के लिए)




Guru Siyag Siddha Yoga is very effective and result oriented Yoga, and always free of charge.There is no need of waste your precious time and money,there is no need of go here and there,You can start anywhere without changing your daily routine.
.
The Seeker is induced by deep spiritual meditation within a few minutes or even seconds, without any prior knowledge, neither learning nor practice required.
.
This Meditation works very practically and scientifically in healing in a Holistic way and hence Evolves the practitioner spiritually.


http://spirtualworld.blogspot.com/p/online-initiation-c-ompletely-free-of.html

.
.
In your own language
Guru Siyag Siddha Yoga is very effective and result oriented Yoga, and always free of charge.There is no need of waste your precious time and money,there is no need of go here and there,You can start anywhere without changing your daily routine.
.
The Seeker is induced by deep spiritual meditation within a few minutes or even seconds, without any prior knowledge, neither learning nor practice required.
.
This Meditation works very practically and scientifically in healing in a Holistic way and hence Evolves the practitioner spiritually.

 for Sanjivani Mantra :

http://spirtualworld.blogspot.com/p/online-initiation-c-ompletely-free-of.html

.
.
In your own language

http://spirtualworld.blogspot.com/2016/08/5-meditation-methods-in-various.html



FB page
https://www.facebook.com/TopYogaAlert

Speaking Tree(For Unique Spiritual Experiences)
http://www.speakingtree.in/public/gurusiyagsiddhayoga



More About Guru Siyag:

http://timesofindia.indiatimes.com/life-style/Learning-focus/articleshow/7700678.cms

http://spirtualworld.blogspot.com/search/label/news-paper

Thank You for having patience and reading this. It's so nice to see you AGAIN!



https://spirtualworld.blogspot.com/2019/01/cases-curedaids-cured-badrinarayan-so.html




2 comments:

Featured Post

कुण्डलिनी शक्ति क्या है, इसकी साधना, इसका उद्देश्य क्या है : कुण्डलिनी-जागरण

कुण्डलिनी शक्ति क्या है, इसकी साधना, इसका उद्देश्य क्या है : कुण्डलिनी-जागरण कुण्डलिनी क्या है? इसकी शक्ति क्या है, इसकी साधना, इसका उद्...

Followers

 
Top