सिद्धयोग घर बैठे शक्तिपात दीक्षा कुण्डलिनी जागरण
आज(6-2-2020) TV कार्यक्रम के दौरान और उसके बाद फोन आए उनमें से कुछ का विवरण निम्नानुसार है:-
1. रमेश कुमार जी आप सीआईएसएफ मैं सिपाही पद पर कार्यरत हैं और विभिन्न रोगों से ग्रस्त हैं .इन्हें सिद्ध योग की जानकारी दी गई . अभी वर्तमान में गाजियाबाद में रह रहे हैं और इन्हें फोटो उपलब्ध करवानी है .
2. श्रीमती सुलोचना भिलाई छत्तीसगढ़ से हैं इन्हें सिद्ध योग की जानकारी दे दी गई है और इन्हें फोटो की आवश्यकता होगी .
3. रामकिशन जी-विजय नगर जिला गंगानगर राजस्थान से हैं इन्हें भी सिद्ध योग की जानकारी दे दी गई है . इन्हें भी फोटो उपलब्ध कराने की आवश्यकता है .
4. गोपी राम जी- हिसार हरियाणा से हैं इन्हें सिद्ध योग की जानकारी दे दी गई है .इनके अंदर कोई ऊपरी हवा का प्रकोप है .अतः इन्हें भी फोटो उपलब्ध कराने की आवश्यकता होगी .
5. बाबूलाल जी-मध्य प्रदेश से हैं और एक किसान हैं . इन्हें सिद्ध योग की जानकारी देते हुए स्पष्ट कर दिया गया है कि यदि आप रोगो नसों से और जीवन की किसी समस्या से मुक्त होना चाहते हैं तो सिद्ध योग भी एक उपाय है.इन्हें फोटो की आवश्यकता होगी .
6. श्रीमती प्रमिला जी - दिल्ली से हैं . इन्हें सिद्ध योग की जानकारी दे दी गई है और इन्हें भी फोटो की आवश्यकता होगी .
7. छत्तर सिंह जी-M.P. से हैं इन्हें सिद्धयोग की जानकारी दे दी गई है .यह पिछले 2 महीने से ध्यान कर रहे हैं . इन्हें सिद्ध योग की पुनः जानकारी दी गई .
8. शिव कुमार पाठक जी- अलीगढ़ उत्तर प्रदेश से हैं इन्हें भी फोटो की आवश्यकता होगी .
9. मोहनलाल जी-दिल्ली से हैं इन्हें भी सिद्ध योग की जानकारी दे दी गई और इन्हें भी फोटो की आवश्यकता होगी l
10. श्रीमती सावित्री देवी- नोएडा यूपी से हैं इन्हें सिद्ध योग की जानकारी दे दी गई है इन्हें भी फोटो की आवश्यकता होगी
------------
0 comments:
Post a Comment
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.